सोमवार, 31 दिसंबर 2012

कविता उस प्यारी लड़की के लिए जो अब नहीं है।



उसकी मुस्कान 




(उसकी मुस्कान )
कभी
शाम के धुंधलके सी;
कभी भोर के उजाले सी,
उसकी मुस्कान
छू जाती है
मेरे मन के कोने को.
कुछ पल
ठहर जाती है;
आँख के कोर पर,
दे जाती है
मेरे होठों को
एक मीठी सी मुस्कान.





(ये कविता उस प्यारी सी लड़की (दामिनी) को समर्पित है जो अपनी जान उन सोये हुए करोडो भारतीयों के लिए कुर्बान कर गई जो नारी को केवल एक चीज या सामान से अधिक कुछ नहीं समझते और उनका व्यवहार भी  वैसा ही सदियों से रहा है, हो सके तो ऐसे विचारधारा वाले अब तो शर्म करें और ऐसी वहशियाना और पाशविक कृत्य को करने से बाज आयें। जरुरत केवल अपनी सोच को बदलने की है नारी एक स्वतंत्र अस्तित्व और व्यक्तित्व है, उसका सम्मान और आदर करना सीखें ये जान ले  की वह पुरुषों के भोग क सामान नहीं इंसान है। 
आइये हम उस प्यारी सी लड़की की याद में ये संकल्प कि उसकी कुरबानी को जाया नहीं जाने देंगे और जो आन्दोलन उसके इन्साफ के लिए उठा है वह जारी रहना चाहिए जबतक कि दामिनी को इन्साफ न मिल जाए और ऐसा फिर किसी भी नारी के साथ न हो )
 
 

3 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा आपने, आपसे सहमत........

    जवाब देंहटाएं
  2. सच बात है....
    उसे न्याय मिलना ही चाहिए...उसका जाना ज़ाया नहीं जाएगा..

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिय वीना जी,
    हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ITB की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉगों की डाइरैक्टरी में आपका ब्लॉग सम्मिलित किया गया है। हम नयी डायरेक्टरी आज दोपहर तक ज़ारी कर पाएंगे। हमने एक कमेंट के रूप में यह सूचना देने की गुस्ताखी इसलिए की कि आपका ईमेल ID ब्लॉग पर नहीं मिला।
    शुभकामनाओं सहित,
    ITB टीम

    जवाब देंहटाएं

Ads Inside Post